लखनऊ यूपीपीसीएल के पीएफ घोटाले में पूर्व एमडी एपी मिश्रा सहित तीनों आरोपियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। ईओडब्ल्यू की सिफारिश पर विजिलेंस ने तीनों के खिलाफ आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में जांच शुरू कर दी है।
ऐसे में विजिलेंस जांच शुरू होने के बाद टीम इस मामले में आरोपियों के घर और ठिकानों पर छापेमारी कर सकती है। आरोपियों से उनकी आय के स्रोत व खर्चों का ब्योरा भी मांगा गया है। विजिलेंस की जांच टीम ने ईओडब्ल्यू से जरूरी दस्तावेज भी मांग लिए हैं।
ऐसे में ईओडब्ल्यू ने आशंका जताई थी कि बिजली कर्मचारियों की भविष्य निधि के चार हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश डीएचएफएल समेत दो अन्य बैंकों में करने के एवज में करोड़ों रुपये का कमिशन रिश्वत के रूप में लिया गया है। इस आशंका के आधार पर ईओडब्ल्यू ने मुख्य आरोपी पावर कारपोरेशन के तत्कालीन एमडी एपी मिश्र, निदेशक वित्त सुधांशु द्विवेदी व ट्रस्ट के सचिव पीके गुप्ता के खिलाफ विजिलेंस जांच की मांग की थी, जिसे अब शासन ने मंजूरी दे दी है।