प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने ली विकास योजनाओं की बैठक

मुजफ्फरनगर


 प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने ली विकास योजनाओं की बैठक


जनपद मुजफ्फरनगर के विकास भवन में जिला योजना समिति की बैठक लेते हुए प्रभारी मंत्री चेतन चौहान,डीएम सेल्वा कुमारी है ने फूल देकर किया मंत्री चेतन चौहान का स्वागत,वही सीडीओ आलोक यादव ने सभी विधायकों और जिलाध्यक्ष का फूल देकर स्वागत किया, वही प्रभारी मंत्री चेतन चौहान प्रसासनिक अधिकारियों से विकास कार्यो के बारे में जानकारी लेते हुए, सभी से बजट के बारे में चर्चा की किस विभाग का कितना काम हुआ कितना विभाग पर पैसा बजट बाकी सभी अधिकारियों को दिए निर्देश विकास कार्यो में ना हो कोई कमी ,बजट के पेसो का हो सही उपयोग नही मिलनी चाहिये किसी क़ई शिकायत, वही बैठक में साथ मे डीएम सेल्वा कुमारी जे ,बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक,खतौली विधायक विक्रम सैनी, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊँटवाल, एडीएम प्रसासन अमित कुमार, सीडीओ आलोक यादव,जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,जिला पंचायत सदस्य अनिल त्यागी,अमित राठी, बबलू गुर्जर,हरीश राठी,संदीप मलिक,पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी,सहित जनपद के सभी विभागों के  प्रसासनिक अधिकारी मौजूद वही जिला योजना समिति के सभी सदस्य भी मोजूद