विवादों में घिरी विद्युत जाम्वाल की कमांडो-3, पहलवानों ने थिएटर पर लगवाया ताला

एक्शन हीरो विद्युत जाम्वाल की फिल्म कमांडो-3 में पहलवानों पर आपत्तिजनक दृश्य दिखाए जाने के खिलाफ पूरा कुश्ती जगत एक स्वर में उठ खड़ा हुआ है और उसने इसकी कड़ी निंदा की है।
पद्म भूषण से सम्मानित महाबली सतपाल, द्रोणाचार्य अवार्डी महासिंह राव, दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार, ओलंपिक पदक विजेता योगेशवर दत्त, अर्जुन अवार्डी अनुज चौधरी, राजीव तोमर और कृपाशंकर बिश्नोई ने इस फिल्म में पहलवानों पर दिखाए गए आपत्तिजनक दृश्य का कड़ा विरोध किया है।