भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में जीत के साथ ट्वंटी 20 सीरीज़ अपने नाम करने पर खुशी जताई और रोहित शर्मा तथा लोकेश राहुल की बल्लेबाजी की जमकर प्रशंसा की है।भारत ने बुधवार को दो बार की टी-20 चैंपियन वेस्टइंडीज़ को मुंबई के वानखेडे मैदान पर सीरीज़ के आखिरी मैच में 67 रन से हराकर सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली। विराट ने इस मैच में नाबाद 70 रन की पारी खेली और मैन ऑफ द सीरीज़ भी बने।
अपनी शादी के दो बरस पूरे करने का जश्न सीरीज़ जीतने के साथ मनाने पर उत्साहित दिखाई दे रहे विराट ने कहा, मेरी शादी को दो वर्ष पूरे हो गए हैं और मेरे लिये यह बहुत ही खास दिन है। इसलिये यह मेरे लिये दोहरा जश्न हो गया है। विराट ने मैच को लेकर कहा,“हमने बहुत बार इस बारे में बात की थी। हमारे लिये मैदान पर जाकर अपनी योजनाओं को लागू करना अहम था जो हमने किया। हमारे ओपनरों ने अच्छी शुरूआती दिलाई और इससे मेरे पास इस मैच में मैदान पर कुछ अलग करने का मौका था, जो आमतौर पर मैं नहीं करता।