पटना में रूई व्यवसायी की पीट-पीट कर हत्या

 बिहार में राजधानी पटना के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र में आज सुबह रूई व्यवसायी की लोहे के रॉड से मारकर हत्या कर दी गई।पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जगदेव पथ स्थित रूई गोदाम का मालिक नबी जान (32) पर कुछ लोगों ने लोहे के रॉड से हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई।


घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हत्या का कारण मामूली विवाद बताया जाता है। सूत्रों ने बताया कि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है।